
Mac पर स्क्रीन टाइम में कॉन्टेंट व गोपनीयता प्रतिबंध सेटअप करें।
Mac पर स्क्रीन टाइम में, वेब कॉन्टेंट, ख़रीदारी, ऐप्स इत्यादि के लिए प्रतिबंध सेट करें।
इससे पहले कि आप कॉन्टेंट और गोपनीयता प्रतिबंध सेटअप करें, आपको स्क्रीन टाइम चालू करना होता है। अपने लिए स्क्रीन टाइम सेटअप करें या किसी बच्चे के लिए स्क्रीन टाइम सेटअप करें देखें।

अपने Mac पर सिस्टम सेटिंग ऐप
पर जाएँ।साइडबार में स्क्रीन टाइम
पर क्लिक करें। (आपको नीचे स्क्रोल करना पड़ सकता है।)अगर आप किसी फ़ैमिली शेयरिंग समूह में माता-पिता या अभिभावक हैं, तो “परिवार का सदस्य” पॉप-अप मेनू पर क्लिक करें, फिर परिवार का सदस्य चुनें।
यदि आपको पारिवारिक सदस्य पॉप-अप मेनू दिखाई नहीं देता है, तो सुनिश्चित करें कि आपने अपने Apple खाते में साइन इन किया गया है और फ़ैमिली शेयरिंग का उपयोग कर रहे हैं।
कॉन्टेंट और गोपनीयता पर क्लिक करें, फिर इसके पहले से चालू न होने पर उसे चालू करें।
कुछ प्रकार के कॉन्टेंट और क्रियाओं को प्रतिबंधित करने के लिए App Store, मीडिया, वेब और गेम पर क्लिक करें, फिर विकल्पों को चालू या बंद करें। स्क्रीन टाइम में App Store, मीडिया, वेब और गेम सेटिंग्ज़ बदलें देखें।
Apple Intelligence,* Siri और गणित के परिणाम का ऐक्सेस प्रतिबंधित करने के लिए Intelligence और Siri पर क्लिक करें, फिर विकल्प चालू या बंद करें। स्क्रीन टाइम में Intelligence और Siri बदलें देखें।
फ़िल्मों, TV शो और ऐप ख़रीदारी को प्रतिबंधित करने के लिए, स्टोर प्रतिबंध पर क्लिक करें, फिर विकल्पों को चालू या बंद करें। स्क्रीन टाइम में स्टोर प्रतिबंध सेटिंग्ज़ बदलें देखें।
ऐप्स और फ़ीचर को प्रतिबंधित करने के लिए, ऐप और फीचर प्रतिबंध पर क्लिक करें, फिर विकल्पों को चालू या बंद करें। स्क्रीन टाइम में ऐप और फ़ीचर प्रतिबंध सेटिंग्ज़ बदलें देखें।
कुछ सेटिंग्ज़ को लॉक करने के लिए, ऐप प्राथमिकता पर क्लिक करें, फिर विकल्पों को चालू या बंद करें। स्क्रीन टाइम में प्राथमिकता प्रतिबंध सेटिंग्ज़ बदलें देखें।