
Mac पर अपना नाम पहचानें
आपका Mac आपका नाम लगातार सुन सकता है और नाम की पहचान होने पर आपको सूचित कर सकता है। आप यह रिकॉर्ड कर सकते हैं कि आप या कोई और व्यक्ति आपका नाम कैसे बोलता है, ताकि Mac को आपका नाम पहचानने में मदद मिल सके।

नोट : नाम की पहचान Apple silicon वाले Mac कंप्यूटर पर उपलब्ध है और केवल अंग्रेज़ी में उपलब्ध है। ऐसी परिस्थितियों में जिनमें आपको नुक़सान पहुँच सकता है या चोट लग सकती है, उच्च जोखिम वाली या आपातकालीन स्थितियों में अपने Mac पर अपना नाम पहचानने के लिए निर्भर न रहें।
नाम पहचान सेटअप करें
अपने Mac पर, Apple मेन्यू
> सिस्टम सेटिंग चुनें, साइडबार में ऐक्सेसिबिलिटी
पर क्लिक करें, फिर “नाम की पहचान” पर क्लिक करें। (आपको नीचे स्क्रोल करना पड़ सकता है।)“सेटअप करें” पर क्लिक करें।
स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें।
नाम पहचान में एक से अधिक नाम जोड़ें
अगर आप ख़ुद को एक से अधिक नामों से पहचानते हैं, तो आप Mac को कई नामों की पहचान करने के लिए कह सकते हैं।
अपने Mac पर, Apple मेन्यू
> सिस्टम सेटिंग चुनें, साइडबार में ऐक्सेसिबिलिटी
पर क्लिक करें, फिर “नाम की पहचान” पर क्लिक करें। (आपको नीचे स्क्रोल करना पड़ सकता है।)“नाम जोड़ें” पर क्लिक करें।
स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें।